शासन के निर्देश पर लखनऊ से आए सचिव आईएएस योगेश। वैक्सीन की कमी देखते हुए सहारनपुर से मंगवाए 8 हजार डोज। बुधवार को अब जिले में नहीं पड़ेगी कमी। सभी सेशन लगाने के लिए पर्याप्त हुईं डोज। सर्विलांस में तेजी लाने के लिए बढ़ाई टीम।

बिजनौर। शासन के निर्देश पर राजधानी से सचिव आईएएस योगेश ने बुधवार दोपहर यहां पहुंचे। उन्होंने एल-2 कोविड हॉस्पिटल व इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण कर सभी आवश्यक उपकरण दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। सचिव ने वैक्सीन की कमी को देखते हुए अधिकारियों से वार्ता कर सहारनपुर से बिजनौर के लिए वेक्सीन के 8 हजार डोज मंगवाए। अब बुधवार को जिले में सभी बूथों पर टीकाकरण के लिए वैक्सीन की कमी नहीं पड़ेगी। सायं काल में उन्होंने कलक्ट्रेट सभागार में सभी अधिकारियों की बैठक में कोविड से लड़ाई में संसाधनों की कमी न आने देने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम, सीएमओ, डब्लूएचओ समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।