बिजनौर। कोरोना महामारी को लेकर जनता को जागरूक करने के लिए पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम का सहारा लिया जाएगा। इससे जागरूकता संदेश सुनाई जाएंगे। जिले में चौराहों, सार्वजानिक स्थानों, पुलिस चौकी और थानों पर 75 सिस्टम लगाए गए हैं। इसकी शुरुआत बिजनौर शहर की सिविल लाइन पुलिस चौकी से की गई। गुरुवार को सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता ने इस अभियान का शुभारंभ पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम से ऑडियो क्लिप सुना कर किया। ऑडियो क्लिप में शासन की ओर से दिए गए बचाव के तरीकों और अन्य सावधानियों के बारे में बताया गया।

विदित हो कि कोरोना ने दूसरे चरण में और भयावह रूप ले लिया है। पुलिस जनता की सतर्कता और जागरूकता के लिए अभियान चलाती रही है। इस बार पुलिस ने जागरूकता के लिए पीए सिस्टम का इस्तेमाल किया है। जनपद में चौराहों, सार्वजानिक स्थानों, पुलिस चौकी और थानों पर लाउडस्पीकर के रूप में पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाया गया है। आसपास के लोगों या इन स्थानों पर जमा भीड़ को आसानी से इस सिस्टम के माध्यम से संदेश सुनाया जाएगा। इसके माध्यम से ऑडियो क्लिप सुनाई जाएगी। मुख्य तौर पर शासन की ओर से प्रसारित संदेशों को सुनाया जाएगा।
सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता ने सिविल लाइन चौकी पर गुरुवार को कहा कि इससे लोगों में जागरूकता पैदा होगी। साथ ही शासन और कोरोना से संबंधित कोई भी संदेश जनता तक पहुंचाना आसान हो जाएगा। इस अवसर पर आरआई रेडियो देवेंद्र कुमार शर्मा, आरएमओ संजय प्रकाश मौजूद रहे।