
कलक्ट्रेट परिसर स्थित कोविड इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम, जिसके दूरभाष नम्बर 01342-262031 तथा 01342-262295 हैं। 24×7 रूप से क्रियाशील, कन्ट्रोल पर किसी भी समय कोरोना बचाव, टैस्टिंग एवं परामर्श, टीकाकरण सहित कोरोना से संबंधित अन्य जानकारी एवं सुझाव उपलब्ध कराने की सुविधा।
बिजनौर। जिलाधिकारी रमाकान्त पाण्डेय ने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के दृष्टिगत आवश्यक है कि विशेष सावधानियां बरती जाएं और केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा कोविड वायरस से सुरक्षा एवं बचाव के लिए निर्गत दिशा निर्देशों का गंभीरता के साथ अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशों के अनुपालन में कलक्ट्रेट परिसर स्थित कोविड इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम, जिसके दूरभाष नम्बर 01342-262031 तथा 01342-262295 हैं, यह 24×7 रूप से क्रियाशील है और इस पर चिकित्सक सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपलब्ध हैं। उन्होंने जनसामान्य का आह्वान करते हुए कहा कि उक्त कन्ट्रोल पर किसी भी समय कोरोना बचाव, टैस्टिंग एवं परामर्श, टीकाकरण सहित कोरोना से संबंधित अन्य जानकारी एवं सुझाव उपलब्ध कराए जाते हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि जिला बिजनौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है, जिसके दृष्टिगत सभी लोग घर एवं घर के बाहर मास्क का निश्चित रूप से प्रयोग करें तथा 2 गज की दूरी बनाते हुए कोविड प्रोटोकॉल का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें ताकि कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित किया जा सके। इसी के साथ उन्होंने 45 साल से अधिक आयु की लोगों का आह्वान किया कि कोविड संक्रमण से बचाव के लिए जल्द से जल्द अपना वैक्सीनेशन कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में कोरोना प्रोटोकाॅल के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित कराएं।

बिजनौर में बहुत तेज़ी से बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ, आज 182 केस सामने आये,
13 अप्रैल को 49
14 अप्रैल को 102
15 अप्रैल को 182