क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद: sunday लॉक डाउन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बेकाबू होते कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए हर रविवार पूर्ण रूप से लॉकडाउन रहेगा। 18 अप्रैल को वीकेंड लॉकडाउन के साथ इसकी शुरुआत हो रही है। इस दौरान आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी बाजार बंद रहेंगे। चिकित्सा व स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाएं जारी रहेंगी। होटल, रेस्त्रां से होम डिलीवरी भी जारी रहेगी। पंचायत चुनाव के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी का कार्य भी संचालित होता रहेगा। इस अवधि में जिले स्तर पर अग्निशमन विभाग द्वारा नगर निगम, नगर पंचायत तथा ग्राम पंचायत स्तर पर तथा चीनी मिलों द्वारा स्वच्छता सफाई का विशेष अभियान चलाकर सेनेटाइजेशन व फागिंग की जाएगी। वहीं लापरवाही पर ब्रेक लगाने के लिए मास्क न पहनने वालों पर एक हजार जुर्माना लगाने का निर्देश सरकार ने दिया है। दोबारा बिना मास्क पकड़े जाने पर 10 हजार रुपए तक का जुर्माना लिया जा सकता है।

छूट और पाबंदी

क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद

– रविवार को सिर्फ जरूरी सेवाएं जैसे मेडिकल, किराना आदि खुले रहेंगे। इसके अलावा सभी दुकानें व सेवाएं स्थगित रहेंगी।

– पहली बार मास्क न लगाने पर एक हजार रुपये जुर्माना और दूसरी बार में 10 हजार रुपये का जुर्माना देना होगा।

– आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को पास जारी किए जाएंगे।

– मॉल, जिम, स्पा और ऑडिटोरियम बंद रहेंगे।

– रेस्त्रां खुले रहेंगे, लेकिन केवल होम डिलीवरी होगी।

– साप्ताहिक बंदी के साथ ही नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। इस दौरान नाइट कर्फ्यू के नियम भी लागू रहेंगे।

– दो हजार से अधिक एक्टिव केस वाले शहरों में रात 8 बजे से सुबह 7 बजे कर नाइट कर्फ्यू रहेगा। इनमें लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर नगर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ सहित 10 जिले शामिल हैं।

एक दिन में 20 हजार से ज्यादा नए मामले

यूपी में कोरोना वायरस बद से बदतर स्थिति में पहुंच चुका है। शुक्रवार को राज्य में 27,426 नए मामलों की पुष्टि हुई। इनमें 103 लोगों की मौत हो गई। प्रदेश में कुल एक्टिव केस 1,50,676 हो चुके हैं। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में बीते एक दिन में कुल 2,23,307 सैंपल की जांच की गई। प्रदेश में अब तक कुल 37814182 नमूनों की जांच की जा चुकी है। 4517 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात भी दी है।

Published by Sanjay Saxena

पूर्व क्राइम रिपोर्टर बिजनौर/इंचार्ज तहसील धामपुर दैनिक जागरण। महामंत्री श्रमजीवी पत्रकार यूनियन। अध्यक्ष आल मीडिया & जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिजनौर।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: