बिजनौर में मिले कोरोना के 191 नए केस

बिजनौर। जनपद में कोरोना संक्रमित केस मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 191 नए केस सामने आए हैं।
जिले में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या मंगलवार को 191 रही। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार कुल 2136 सैम्पल रिपोर्ट प्राप्त हुई, इनमें 1954 निगेटिव निकले। अब तक 429949 सैम्पल लिये जा चुके हैं। 426833 रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं। प्रतीक्षारत रिपोर्ट की संख्या 3116 है। अब तक 420614 निगेटिव प्राप्त हुई हैं, जबकि पॉजिटिव रिपोर्ट की संख्या 6219 पर पहुंच गई है। चिकित्सा के उपरांत डिस्चार्ज किये गये लोगों की संख्या 4781 है। अब तक कुल मिलाकर 69 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। जिले में वर्तमान में कुल एक्टिव केस की संख्या 1369 है।

…जिसका डर था वही हुआ, लग ही गया नाइट कर्फ्यू
बिजनौर। पूरे उत्तर प्रदेश में शनिवार व रविवार को लॉक डाउन व रोजाना नाइट कर्फ्यू की सूचना के बाद बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी। किराना, सब्जी, फल आदि रोजमर्रा की जरुरतों की दुकानों पर काफी जमावड़ा रहा। दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए मशक्कत का सामना करना पड़ा। यह बात अलग है कि प्रत्येक चीज के दामों में इजाफा देखा गया। कोरोना गाइड लाइन के मुताबिक सख्ती की खबरों के बीच लोगों के चेहरों पर मास्क देखे गए। पुलिस भी मुस्तैद रही और लोगों को कोविड अधिनियम के निर्देशों का पाठ पढ़ाती रही।
पहले लोग सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का मखौल उड़ाते रहे। किसी  को टोका गया तो वह लडऩे भिडऩे तक  पर उतारु हो गया। अब हालात बदल गए हैं। प्रदेश सरकार ने साफ कर दिया है कि बिना मास्क लगाए घूमते पाए जाने पर जुर्माना अब रुपए 500 नहीं, एक हजार वसूला जाएगा। वहीं दुबारा पकड़े गए तो जुर्माना 10 हजार तो भुगतना ही होगा, फोटो भी प्रसारित कर दी जाएगी। संभवत: यही डर है कि लोग मास्क का ध्यान देने लगे। हालांकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अभी भी टेढ़ी खीर ही है। पुलिस व प्रशासन की कार्रवाई से बचने के लिए अधिकांश व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर रस्सी बांध कर अंदर आवाजाही बंद कर दी गई है। ग्राहक को सामन बाहर से ही दिया जा रहा है। वहीं सिविल लाइन स्थित पीएनबी व एसबीआइ सिटी शाखा में ताले लटक गए। स्टाफ में कोरोना संक्रमित केस मिलने के बाद बैंक शाखाएं बंद कर दी गईं। वहीं बताया जा रहा है कि निजी बैंकों में मास्क, सैनिटाइजर व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सख्ती से कराया जा रहा है।

बेवजह न निकलें घर से बाहर: डाक्टर मदन पाल
बिजनौर। जनपद में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। रोजाना कोरोना संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या से प्रशासन ही नहीं आम जनता भी चिंतित हो चली है। हल्दौर सीएचसी के प्रभारी चिकित्सक ने लोगों से कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है।
जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या में निरंतर तेजी बनी हुई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक मदन पाल सिंह के अनुसार मंगलवार को प्राप्त एंटीजन रिपोर्ट के अनुसार नगर सहित गांव शेरपुर कल्याण, मंडौराजट, ननुपुरा आदि में करीब 17 लोग संक्रमित मिले हैँ। इससे पहले भी हल्दौर नगर सहित आसपास के गांवों में दर्जनों कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। ऐसे में लोगों को कोविड-19 गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना चाहिए। डाक्टर मदन पाल सिंह ने लोगों से मास्क लगाने, बेवजह घर से बाहर न निकलने, सामाजिक दूरी का पालन करने सहित सरकार द्वारा बताए गए निर्देशों व कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है।

668 व्यक्तियों का चालान कर 5,26,250 रुपए का जुर्माना वसूला

बिजनौर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह के निर्देशन में बिना मास्क घूमने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में मंगलवार दिनांक 20.04.2021 को जनपदीय पुलिस द्वारा बिना मास्क घूम रहे 668 व्यक्तियों का चालान कर 5,26,250 रुपए का जुर्माना वसूला गया।

Published by Sanjay Saxena

पूर्व क्राइम रिपोर्टर बिजनौर/इंचार्ज तहसील धामपुर दैनिक जागरण। महामंत्री श्रमजीवी पत्रकार यूनियन। अध्यक्ष आल मीडिया & जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिजनौर।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: