
जनपद के विभिन्न स्थानों पर कराया सैनिटाइजेशन। उत्तम शुगर मिल बरकातपुर ने रेलवे स्टेशन व बस अड्डे पर कराया छिडक़ाव। पुलिस अधीक्षक समेत कई अधिकारियों के परिसरों में भी कराया गया सैनिटाइजेशन।

बिजनौर। उत्तम शुगर मिल्स लि. बरकतपुर की ओर से कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जनपद के विभिन्न उच्चाधिकारियों के कार्यालयों, रेलवे स्टेशन व रोडवेज बस स्टैन्ड परिसरों में सैनिटाइजर का छिडक़ाव कराया गया। बुधवार को उत्तम शुगर मिल बरकातपुर की ओर से कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चीनी मिल में ही तैयार किए गए सैनिटाइजर से पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पंडित दीन दयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय, रेलवे स्टेशन, रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म, राजकीय रेलवे पुलिस चौकी, सहायक चीनी आयुक्त कार्यालय, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग कार्यालय, उत्तर प्रदेश राज्य सडक़ परिवहन निगम के बस अड्डे, कलक्ट्रेट, गन्ना समिति, गन्ना परिषद, पुलिस लाइन आदि के परिसरों में मिल के ट्रैक्टर से जुड़े टैंकर के माध्यम से सैनिटाइजेशन कराया गया।

मिल के महाप्रबन्धक (गन्ना) विश्वासराज सिंह ने बताया कि बरकातपुर मिल की ओर से गत वर्ष भी चीनी मिल क्षेत्र के लगभग 150 गांवों में और बिजनौर, चन्दक, नजीबाबाद, किरतपुर एवं मण्डावर आदि क्षेत्रों के सार्वजनिक स्थानों पर सेनिटाईजेशन का कार्य कराकर समाज में अपना योगदान दिया जा चुका है। उनकी मिल समय-समय पर सामाजिक उत्थान के कार्य करती रहती है। समाज को कोरोना से बचाने के लिए एक बार फिर मिल कोरोना वारियर्स के रूप में आगे बढकर कार्य कर रही है। उत्तम शुगर मिल्स लि. बरकातपुर के संयुक्त अध्यक्ष नरपत सिंह राठौर ने बताया कि उनकी ओर से कृषकों, मजदूरों तथा कर्मचारियों को कोरोना से बचने के लिए समय-समय पर मास्क का वितरण किया जा रहा है। मिल में प्रवेश के समय प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्केनर से जांच की जा रही है। साथ ही साथ सेनिटाइजर टनल से होकर गुजरने के बाद ही मिल में प्रवेश दिया जा रहा है। मिल यार्ड, कांटों, टोकन, बुग्गी, ट्राली, ट्रक आदि का भी सेनिटाइजेशन किया जा रहा है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि सभी लोग मिलकर ही कोरोना को हरायेंगे।