
दो मई को कैसे हो पाएगी यूपी पंचायत चुनाव की मतगणना? क्या फंसा है पेंच!
लखनऊ। प्रदेश में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया 29 अप्रैल को खत्म हो जाएगी। इस बीच बड़ा सवाल सामने आया है कि आखिर दो मई रविवार को एक साथ समूचे प्रदेश में मतगणना कैसे होगी? मतगणना की तिथि पहले ही घोषित है लेकिन प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर शनिवार और रविवार का वीकेंड लॉकडाउन लगा रखा है। ऐसे में मतगणना को लेकर कोई स्पष्ट दिशा निर्देश नहीं है। जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय इन स्थितियों में निर्वांचन आयोग और शासन से जरूरी दिशा निर्देश मांगने की तैयारी में जुटे हैं।
जानकारी के मुताबिक तीसरे चरण के मतदान के लिए पोलिंग पार्टी रवाना करने के लिए इससे छूट दी गई है, लेकिन मतगणना को लेकर कोई दिशा-निर्देश अभी तक प्राप्त नहीं है। बिजनौर जिले में द्वितीय चरण में 19 अप्रैल को ही मतदान सम्पन्न हो चुका है। सभी ब्लाक के स्ट्रांग रूम में मतपेटियां कड़ी निगरानी में रखी गई हैं। जिला प्रशासन मतगणना की तैयारी कर रहा है। ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए हुए मतदान की मतगणना ब्लाकों और जिला पंचायत सदस्य के लिए जिला मुख्यालय पर होगी। फिलहाल मतगणना के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है। मतगणना के लिए प्रत्याशियों में भी बचैनी है। वहीं निर्वांचन से जुड़े अधिकारी कहते हैं कि पूरे प्रदेश में 2 मई रविवार को मतगणन होनी है। शासन से इसके लिए मार्गदर्शन मांगा जाएगा। अन्यथा इससे जुड़े लोगों के पास बनाए जाएंगे।

26 अप्रैल को तीसरे चरण का मतदान होगा। इस चरण में भी 20 जिलों में वोट पड़ेंगे। इसमें शामली, मेरठ, मुरादाबाद, पीलीभीत, कासगंज, फिरोजाबाद, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, फतेहपुर, उन्नाव, अमेठी, बाराबंकी, बलरामपुर, चंदौली, सिद्धार्थनगर, देवरिया, मिर्जापुर तथा बलिया में मतदान होगा।
29 अप्रैल को चौथे चरण के मतदान में 17 जिले के मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे। चौथे चरण में हापुड़, बुलंदशहर, संभल, शाहजहांपुर, मथुरा, अलीगढ़, फर्रुखाबाद, बांदा, कौशांबी, सीतापुर, अंबेडकरनगर, बहराइच, बस्ती, कुशीनगर, गाजीपुर, सोनभद्र तथा मऊ में वोट पड़ेंगे।