
बिना चिकित्सक के प्रिस्क्रिप्शन के नहीं मिलेगी फेवीपिराविर साल्ट की कोई भी दवा
बिजनौर। जिला औषधि निरीक्षक आशुतोष मिश्रा ने जिले के सभी फुटकर दवा विक्रेताओं को सूचित किया है, कि फेवीपिराविर साल्ट की कोई भी दवा बिना चिकित्सक के प्रिस्क्रिप्शन के किसी को न दें। प्रिस्क्रिप्शन पर भी जिस व्यक्ति को दी जाए, उसका आधार संख्या, मोबाइल नंबर व पता अपने पास रिकॉर्ड में रखें।