बिजनौर। शुक्रवार शाम से सोमवार सुबह तक जारी लॉक डाउन के चलते दो दिन तक बंद रहे बाजारों के खुलते ही लोग खरीददारी को उमड़ पड़े। सोशल डिस्टेंसिंग के नियम की धज्जियां उड़ायी और काफी संख्या में लोग बिना मास्क लगाए भी घूमते नजर आए।

सरकार ने प्रदेश भर में रात्रि कर्फ्यू और शुक्रवार शाम आठ बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक के लिए लॉक डाउन लगा रखा है। इसके चलते वीकएंड में शनिवार और रविवार को बाजार पूरी तरह से बंद रहे। पुलिस व प्रशासन ने भी सरकार की ओर से जारी लॉक डाउन का पालन कराने के लिए कड़ी मशक्कत की। उधर दो दिन से अपने घरों में बंद बैठे लोग सोमवार को बाजारों के खुलते ही बड़ी संख्या में खरीददारी करने के लिए अपने घरों से निकल पड़े। इस कारण नगर में कई चौराहों पर जहां जाम की स्थिति बनी रही, वहीं कई बाजारों व गलियों में भीड़ बनी रही। इस दौरान भीड़ में शामिल लोगों ने सरकार की ओर से जारी दो गज दूरी वाले सोशल डिस्टेंसिंग के नियम की जमकर धज्जियां उड़ायी। साथ ही भीड़ भरे क्षेत्रों में भी कई लोग बिना मास्क लगाए घूमते नजर आए। पुलिस के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर मुरादाबाद व संभल जनपदों में ड्यूटी पर जाने के चलते इस दौरान पुलिसकर्मियों की भी कमी बनी रही। इससे जाम के दौरान कई स्थानों पर लोग आगे निकलने के लिए झगड़ते हुए भी नजर आए। बाजारों में कई दुकानों पर सामान की खरीददारी के लिए ग्राहकों का तांता लगा रहा। लोग सरकार की गाइडलाइन का पालन करना भूलकर पहले सामान खरीदने की होड़ में लगे दिखायी दिए।