बिजनौर। संयुक्त जिला चिकित्सालय में सांस फूलने व निमोनिया के गंभीर रोगियों के आने की संख्या बढ़ती जा रही है।
गुरुवार को जिला अस्पताल के एल-टू कोविड वार्ड व आईसीयू के अलावा गैर कोविड चिल्ड्रन वार्ड व इमरजेंसी वार्ड आदि में समान लक्षणों वाले भर्ती मरीजों की संख्या इससे करीब दो गुनी बताई जा रही है। इमरजेंसी में भी ऐसे मरीजों का पहुंचना जारी रहा। चिकित्सक कहते हैं कि एंटीजन या आरटीपीसीआर टेस्ट में निगेटिव रिपोर्ट के बावजूद बुखार, सूखी खांसी व अन्य लक्षण के साथ ही कुछ लोगों के सीटी स्केन में भी कोविड के समान ही रोग की पुष्टि हो रही है।

“शासन के निर्देशानुसार कोविड की पुष्टि न होने पर भी समान लक्षण वाले मरीजों का जिला अस्पताल में बड़ी संख्या में उपचार किया जा रहा है। उपलब्ध संसाधनों से हरसंभव बेहतर उपचार की कोशिश की जा रही है।ऑक्सीजन की सप्लाई हरिद्वार से भी आ चुकी है। गुरुवार शाम को हल्दौर प्लांट से भरने के लिए भी ऑक्सीजन सिलेंडर भेजे गए हैं। शुक्रवार को भी हरिद्वार से ऑक्सीजन सप्लाई मिलने की उम्मीद है।” -डॉ. ज्ञानचंद सीएमएस बिजनौर