जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी पर उमड़ी प्रत्याशियों व एजेंटों की भीड़। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मतगणना स्थल का पास पाने को कराई जांच। सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां, कई ने चेहरे पर नहीं लगाए मास्क।

बिजनौर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के लिए पास बनवाने को कोरोना जांच रिपोर्ट अनिवार्य होने के बाद बड़ी संख्या में उम्मीदवार तथा उनके अभिकर्ता प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचे। इस दौरान जहां लोगों ने अपनी बारी के इंतजार में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम की धज्जियां उड़ायी, वहीं काफी संख्या में लाइन में लगे लोग बिना मास्क लगाए खड़े रहे। गुरुवार सुबह छह बजे से ही जिला अस्पताल के अलावा सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाग लेने वाले प्रत्याशियों और अभिकर्ताओं ने पहुंचना शुरु कर दिया। अधिकांश जगह लाइन गेट से लेकर अन्तिम छोर तक पहुंच गयी। कई घंटे तक लाइन में लगे लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का कतई पालन नहीं किया। साथ ही कई लोग लाइन में लगे होने के बावजूद बिना मास्क लगाए ही खड़े दिखायी दिए।
वहीं नजीबाबाद ब्लाक के निर्वाचन अधिकारी केसी जोशी तथा उपजिलाधिकारी परमानंद झा ने मतगणना के लिए प्रत्याशियों व अभिकर्ताओं को पास जारी कराने के लिए कोरोना की जांच रिपोर्ट लाना अनिवार्य घोषित किया है। इसके चलते कोरोना जांच रिपोर्ट पाने के लिए एकत्रित हुए लोग भीड़ की शक्ल में स्वास्थ्य केन्द्र पर दिखायी दिए।

इसी तरह सीएचसी हल्दौर में अव्यवस्था बनी रही। एंटीजन टैस्ट के लिए एजेंट बनने वाले ग्रामीणों का ताँता लगा रहा। दर्जनों लोग बिना मास्क लगाए कोविड गाइड लाइन की खुलेआम धज्जियां उड़ाते दिखाई दिए। अस्पताल प्रशासन द्वारा टोकने पर ये झगड़े और गाली गलौच पर उतारू हो जाते हैं। एजेंट बनने वालों की कि इस भीड़ से कोरोना संक्रमित और गंभीर मरीजों को जांच कराने में खासी दिक्कतों का सामना कर पड ऱहा है। संक्रमित मरीज अपनी बारी के इंतजार में कई कई घण्टे धूप में खड़े रहने को विवश हैं।
प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. मदनपाल सिंह ने बताया कि सीएचसी पर लैब तकनीशियन सहित कई चिकित्साकर्मियों के संक्रमित होने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सीएचसी को मिलने वाली जांच किट भी एजेंटो की जांच के कारण समाप्त हो चुकी है। नगर में कोरोना संक्रमण चरम सीमा पर है। उन्होंने जांच कराने आये लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग रखने, मास्क व सेनिटाइजर के प्रयोग की अपील की।