लखनऊ। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में आयुर्वेद चिकित्सकों को उतारने की तैयारी है। उत्तर प्रदेश सरकार ने आयुर्वेद चिकित्सकों की सेवाएं लेने का फैसला किया है।

सीएम योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर प्रदेश के पांच हजार आयुर्वेद डाक्टर भी कोविड मरीजों को अपनी सेवा देंगे। सीएम योगी आयुर्वेद चिकित्सकों से सीधे संवाद कर रणनीति बनाएंगे। सूत्रों का कहना है कि आयुष चिकित्सक होम आइसोलेशन के अलावा कोविड संक्रमण से जूझ रहे मरीजों की मदद करेंगे।