नौ घंटे का ब्लाक, चार ट्रेनें रहेंगी रद्द। हरिद्वार-देहरादून रेलमार्ग पर होना है गर्डर्स बदलने का कार्य। एनएचएआई करेगी रायवाला-कांसरो के बीच आरयूबी पर काम।
नजीबाबाद (बिजनौर) उत्तर रेलवे की ओर से एनएचएआई के अनुरोध पर हरिद्वार-देहरादून रेलमार्ग पर रेलवे स्टेशन रायवाला व कांसरो के बीच आरएच गर्डर्स बदलने के चलते नौ घंटों का ब्लाक दिया गया है। इस वजह से देहरादून से संचालित होने वाली तीन ट्रेनें चार व पांच मई को कैंसिंल रहेंगी।

उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल की वरिष्ठ रेल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा है कि पांच मई को हरिद्वार-देहरादून रेलमार्ग पर रेलवे स्टेशन रायवाला व कांसरो के बीच आरयूबी पर आरएच गर्डर्स बदलने का कार्य किया जाएगा। इसको लेकर इंडियन नेशनल हाइवे के अधिकारियों की ओर से किए गए अनुरोध पर पांच मई को सुबह 06:30 बजे से शाम 15:30 बजे तक उक्त रेलमार्ग पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह बाधित रहेगा। उक्त रेल मार्ग पर नौ घंटों का ब्लाक जारी किए जाने के चलते पांच मई को ऋषिकेश-पुरी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 08478 डाउन के गंतव्य के लिए प्रस्थान करने के बाद आगामी नौ घंटों के लिए सभी ट्रेनों का परिचालन रोक दिया जाएगा। इस कार्य की वजह से चार मई को देहरादून से दिल्ली के लिए जाने वाली (मसूरी एक्सप्रेस) ट्रेन संख्या 04041 तथा पांच मई को दिल्ली से देहरादून करे लिए चलने वाली (मसूरी एक्सप्रेस) ट्रेन संख्या 04042 को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा देहरादून-दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 02017 अप तथा दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस टे्रन सं 02018 डाउन को भी पांच मई के लिए रद्द कर दिया गया है।