
लखनऊ। कोरोना के बढ़ते संकट के बीच उत्तर प्रदेश में लॉक डाउन को दो दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। अब मंगलवार, बुधवार भी लॉक डाउन रहेगा जो गुरुवार सुबह 7 बजे तक जारी रहेगा। कोरोना वायरस का प्रकोप उत्तर प्रदेश में लगातार जारी है। इसी के चलते प्रदेश सरकार ने पहले वीकेंड लॉक डाउन का ऐलान किया था, लेकिन उसे सोमवार तक बढ़ा दिया था। शुक्रवार शाम से मंगलवार की सुबह तक लॉकडाउन था, लेकिन अब इसी पाबंदी को मंगलवार, बुधवार के लिए लागू कर दिया गया है। इस लॉक डाउन के दौरान किसी भी व्यक्ति का बेवजह बाहर निकलना बंद होगा। बाजार बंद रहेंगे, साप्ताहिक मार्केट नहीं लगेंगी। जरूरी क्षेत्र के लोगों को छूट रहेगी और परिवहन भी जारी रहेगा।