नांगल ग्राम प्रधान समेत दो दर्जन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज। विजय जुलूस में बिना मास्क और बिना सोशल डिस्टेंस सैकड़ों रहे शामिल। वायरल वीडियो में दिखे सैकड़ों समर्थक। पुलिस ने संख्या दिखाई कम।

बिजनौर। नजीबाबाद तहसील के ग्राम नांगलसोती में ग्राम प्रधान पद के विजयी प्रत्याशी ने सरकार के दिशा-निर्देशों की जमकर धज्जियां उड़ाते हुए गांव भर में सैकड़ों समर्थकों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने के नियम को धता बताते हुए विजय जुलूस निकाला। इस विजय जुलूस की वीडियो वायरल हो जाने पर पुलिस ने सैकड़ों समर्थकों के साथ निकाले गए जुलूस में सिर्फ खानापूर्ति करते हुए तीन नामजद और करीब दो दर्जन अज्ञात के खिलाफ ही मुकद्दमा दायर किया है।

ग्राम पंचायत नांगल से नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान फरमान ने जीत हासिल करने के बाद सैकड़ों की संख्या में समर्थकों के साथ गांव के विभिन्न रास्तों से होकर विजय जुलूस निकाला। उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश मे कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण से हडक़ंप मचा हुआ है। शासन प्रशासन और सर्वोच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के दौरान विजय जुलूस निकालने पर पूर्ण रूप से रोक लगा रखी है। इसके बावजूद अनदेखी कर निकाले गए विजय जुलूस में सरकार की ओर से वैश्विक महामारी के संक्रमण को लेकर जारी की गयी गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ायी गयी। विजय जुलूस में शामिल लोगों की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करना तो दूर लोगों ने मास्क तक का प्रयोग करने से परहेज किया। जुलूस में बुजुर्ग और युवाओं के अलावा बच्चे भी शामिल रहे। विजय जुलूस के दौरान कुछ लोगों ने अपने मुंह और नाक को ढक़ने के बजाय मास्क कानों पर मास्क रखा था।

चर्चा है कि गांव भर में घंटों तक शोरशराबा कर जुलूस निकाले जाने के दौरान पुलिस ने कोई कार्रवाई तक करना उचित नहीं समझा। हालांकि इस विजय जुलूस की वीडियो वायरल हो जाने पर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर नींद से जागी पुलिस ने ग्राम प्रधान फरमान तथा दो अन्य लोगों के खिलाफ नामजद तथा करीब दो दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।