
प्रमाण पत्र पाने को चक्कर काट रहे विजयी बीडीसी। तहसील व ब्लाक परिसर के चक्कर लगा रहे बीडीसी।ब्लाक में सात मई को प्रमाण पत्र देने का लगाया नोटिस।
बिजनौर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर चुनाव लड़ कर विजय प्राप्त करने के बावजूद जीत का प्रमाण पत्र न मिल पाने को लेकर परेशान नवनिर्वाचित बीडीसी नजीबाबाद तहसील व खंड विकास कार्यालय परिसर के चक्कर काट रहे हैं। हालांकि मतगणना पूर्ण हो जाने के तीन दिन बाद ब्लाक में सात मई को विजयी होने के प्रमाण पत्र दिए जाने का नोटिस चस्पा किया गया है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना पूर्ण हो जाने के तीन दिन बाद भी क्षेत्र पंचायत सदस्य पदों पर चुनाव लडक़र विजयी होने वाले प्रत्याशियों को निर्वाचन की मतगणना प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों ने प्रमाण पत्र जारी नहीं किए हैं। इसे लेकर विजयी बीडीसी प्रत्याशी जीत का प्रमाण पत्र पाने को तहसील परिसर व ब्लाक परिसर के चक्कर काटकर अधिकारियों से गुहार लगाने में लगे हुए हैं। प्रमाण पत्र पाने से वंचित रहे विजयी प्रत्याशियों का कहना है कि मतगणना पूर्ण होने पर निर्वाचन अधिकारी कैलाश चंद जोशी ने उनके नाम लेकर विजयी होने सम्बन्धित उद्घोषणा की परंतु तकनीकि कारणों से प्रमाण पत्र देने में देरी होने की बात कही। उन्होंने विजय का प्रमाण पत्र न दिए जाने को मतगणना कार्य में जुटी टीम की लापरवाही बताते हुए कहा कि उन्हें कोई भी यह बताने को तैयार नहीं है कि प्रमाण पत्र कहां से मिलेंगे? हालांकि काफी संख्या में विजयी प्रत्याशियों के प्रमाण पत्र पाने को घूमते रहने के चलते ब्लाक पर सात मई को विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिए जाने का नोटिस चस्पा कर दिया गया। प्रमाण पत्र दिए जाने की मांग करने वालों में वसीम अहमद मोहम्मद अलीपुर परमा, तेजपाल करमसखेड़ी, अहसान मेमनपुरा, गुलशनम जालपुर, गुलशन भागूवाला, फरीदा मेमनपुरा, राईला भागूवाला, राखी हकीमपुर, मौहम्मद उस्मान भागूवाला, धनश्याम भागूवाला, माला देवी तातारपुर लालू, प्रेम गुढ़ा, कामेन्द्री, सनोज, अनीस, गुफरान, नईम अहमद आदि लोग शामिल रहे।