जीत के जश्र के बीच पराजित प्रत्याशी के पोस्टर फाड़े
बिजनौर। स्योहारा थाने के ग्राम अकबरपुर आशा उर्फ हरौली में जीत का जश्न मना रहे प्रधान पति समर्थकों ने पराजित हुए पूर्व प्रधान के बैनर पोस्टर फाड़ दिए। बैनर, पोस्टर पर स्याही से अभद्र भाषा प्रयोग किया, जिसको लेकर गांव में तनाव फैल गया। ग्राम हरौली के पूर्व प्रधान अलीमुद्दीन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रधान पद के लिए खड़ा हुआ था। मुकाबले मे निजामुद्दीन की पत्नी जरीना ने अलीमुद्दीन को पराजित कर जीत हासिल की। जीत की खुशी मनाते हुए प्रधान पति निजामुद्दीन ने ढ़ोल बजाकर गांव में विजय जुलूस निकाला। उन्होंने व समर्थकों ने कोविड-19 नियम का पालन भी नहीं किया और बिना सोशल डिस्टेंसिंग के जलूस निकाला। प्रधान पति समर्थकों ने अलीमुद्दीन के बैनर पोस्टर फाड़ दिए तथा बैनर पर स्याही से अभद्र भाषा लिख दी। तहरीर में पूर्व प्रधान अलीमुद्दीन ने मानहानि का आरोप लगाते हुए 5 लाख के मुआवजा की मांग भी की है। थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार गौड़ का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।