नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान पर जानलेवा हमला। लाठी डंडो व सरियों से हमला। तमंचे से फायरिंग। कई घायल, पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

बिजनौर। हल्दौर थाना क्षेत्र के ग्राम बल्दिया में चुनावी रंजिश के चलते नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान पर कुछ लोगों ने तमंचों से जानलेवा हमला कर दिया। घटना में ग्राम प्रधान सहित उसके कई समर्थक घायल हो गए। प्रधान के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।बुधवार रात्रि ग्राम बल्दिया का नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान रोहित पुत्र जोगेन्द्र गांव में ही अपने एक परिचित के घर से अपने घर लौट रहा था। प्रधान के परिजनों ने थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि रास्ते में चुनाव में पराजित प्रत्याशी आशुतोष उर्फ टीटू पुत्र वीरेंद्र, दीपक, मोनू, मुकेश व विपिन ने उसे घेर लिया और जान से मारने की नीयत से लाठी डंडो व सरियों से हमला कर दिया। आरोपियों ने रोहित पर तमंचे से फायरिंग भी की, जिसमे वह बाल बाल बच गया। फायरिंग की आवाज सुन मौके पर पहुंचे रोहित के साथियों से भी आरोपियों ने मारपीट की। ग्रामीणों को आता देख आरोपी धमकियां देते हुए फरार हो गए। हमले में प्रधान व उसके चार साथी घायल हो गए। प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने रोहित के परिजनों की तहरीर पर पांच आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की पुष्टि करते हुए मामले की जांच कर कार्यवाही की बात कही है।