लॉक डाउन की धज्जियां उड़ा कर बटोर रहे भारी मुनाफा
बिजनौर। एक तरफ जहां कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते प्रदेश सरकार द्वारा पूरे सूबे में सोमवार तक लॉक डाउन लगाया गया है, वहीं दूसरी ओर हल्दौर नगर के कुछ दुकानदार नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए संकट के इस समय मे भी अधिक कीमतों पर सामान बेच कर मुनाफा कमाने में लगे हैं।

प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव करने के लिए विभिन्न उपाय किये जा रहे है। संक्रमण की दर को रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है, लेकिन हल्दौर नगर के कुछ दुकानदार संक्रमण को बढ़ाने का काम कर रहे हैं। आरोप है कि ऐसे दुकानदार लॉकडाउन के बावजूद भी चोरी-चुपके अपनी सुविधा के अनुसार दुकान खोल कर अधिक कीमत पर सामान बेच रहे हैं। नगर के गली मोहल्लों की अधिकतर दुकानें रोजाना खुलती हैं, जबकि गांव में भी सभी दुकान खुलने के बावजूद लोगों का उक्त दुकानों पर तांता लगा रहता है। इसे प्रशासन की घोर लापरवाही ही कहा जाएगा कि नगर के बाजारों में लोगों की खरीददारी करने के लिए भीड़ भी लग जाती है। पुलिस की पैनी निगाह के बाद भी ऐसे लोग बाज नहीं आ रही हैं। हालांकि पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत कार्रवाई भी कर रही हैं। कुछ दुकानदारों ने तो यह रवैया बना रखा है। दुकान पर जब ग्राहक सामान लेने आता तो ग्राहक को दुकान के अन्दर लेकर शटर गिरा देते हैं, जिससे आमजन को लगे दुकान बंद हैं या फिर दुकान का आधा शटर खोले रहते हैं। यह हाल पूरे नगर का है।