लॉक डाउन के बावजूद घर में नहीं बैठ पा रहे लोग
बिजनौर। लॉक डाउन में लोगों को अपने घरों में बैठने में तकलीफ हो रही है। यही कारण है कि कोरोना के संक्रमण की चेन तोडऩे के लिए यूपी में 10 मई तक बढ़ाए गए लॉकडाउन की परवाह न कर लोग सडक़ों पर निकल रहे हैं। बुधवार को पुलिस ने दुकानें बंद रखने और सडक़ों पर आवाजाही रोकने के प्रति सख्ती का रुख अपनाया था। इस कारण गुरुवार को मुख्य बाजार एवं गली-मोहल्लों की दुकानें तो बंद रहीं, लेकिन काफी दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों के बाहर बैठे दिखाई दिये। ये लोग किसी ग्राहक के आते ही उसे चुपचाप सामान बेच रहे हैं। वहीं सिविल लाइन व अन्य क्षेत्रों में भी लॉकडाउन के बाद भी काफी भीड़ नजर आई। सडक़ों पर लोग अपने चौपहिया व दोपहिया वाहनों से आवाजाही करते दिखे। घर में बैठना ऐसे लोगों को परेशानी भरा प्रतीत हो रहा है। वहीं ऐसे लोगों की तादाद भी बहुत अधिक हैं, जो अपने चेहरे पर मास्क नही लगा रहे हैं। सोचने वाली बात यह है कि लॉक डाउन के कारण जब पूरा बाजार बंद हैं तो ऐसे में वह किस काम से बाजार की ओर दौड़ लगा रहे हैं। इसके पीछे पुलिस विभाग की लापरवाही सामने आ रही है। पिछले लॉकडाउन की तरह से इस बार नगर की पुलिस सक्रिय नहीं है। किसी भी चौराहे पर कोई पुलिसकर्मी चैकिंग करते नजर नहीं आ रहा। पुलिस की सख्ती न होने के कारण लोग बेखौफ होकर घरों से निकल रहे हैं। यही नहीं गांवों से भी लोगों का बिजनौर शहर आना-जाना हो रहा है। ऐसे में लॉक डाउन लगने को लेकर प्रश्रचिन्ह खड़े हो गए हैं।