हारे प्रत्याशी के घर में घुस कर तोडफ़ोड़, मारपीट। एसपी की चेतावनी के बावजूद विजयी प्रधान ने निकाला जुलूस

बिजनौर। त्रिस्तरीय चुनाव बीतने व नतीजे आने के बाद खुद पुलिस कप्तान ने सख्त लहजे में चेतावनी दी थी कि कोई भी व्यक्ति विजय जुलूस नहीं निकालेगा और न ही कोई जश्न होगा, उसके बावजूद लोग दबंगई दिखाने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में स्योहारा थानांतर्गत अनीसा नंगली में एक महिला की जान भी जा चुकी है। वहीं अब ग्राम किवाड़ में भी हालात गर्म बने हुए हैं। आरोप है कि यहां जीते हुए प्रत्याशी शगुफ्ता पत्नी शौकत अली व उसके सैकडों समर्थकों ने गांव भर में न सिर्फ विशाल विजय जुलूस निकाला बल्कि दूसरे नम्बर पर आए इशरत अली पुत्र अमीरुद्दीन के घर जाकर जोर-जोर से ढ़ोल बजाते हुए गाली गलौज भी की। विरोध करने पर सभी से गुंडई दिखाते हुए इशरत के घर में घुसकर तोडफ़ोड़ व परिजनों से मारपीट की। मामले की शिकायत इशरत ने जुलूस की वीडियो सहित डीआईजी से की। पुलिस ने आरोपियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।पीडि़त ने बताया कि पुलिस ने अच्छे प्रयास किये हैं साथ ही परिवार की सुरक्षा के लिए रात को पुलिस की ड्यूटी भी रही लेकिन अभी भी उनको डर व भय है क्योंकि आरोपी दबंग लोग हैं, जो कभी भी कुछ भी बुरा कर सकते हैं। साथ ही इशरत ने कहा कि भले ही वो दूसरे नम्बर पर आकर हार गया है लेकिन वो हमेशा गांव व लोगों के बीच रहकर सदा सबकी सेवा में हाजिर रहेगा। थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार गौड़ ने कहा कि गांव में स्थिति सामान्य है साथ ही कई आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।