361 का चालान कर वसूला ₹ 2 लाख साढ़े 56 हजार जुर्माना

बिजनौर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह के निर्देशन में बिना मास्क घूमने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार दिनांक 07.05.2021 को जनपदीय पुलिस द्वारा बिना मास्क घूम रहे 361 व्यक्तियों का चालान कर 2,56,500 रुपए का जुर्माना वसूला गया।

अकारण घूमते लोगों के एसपी ग्रामीण ने कटवाए चालान
नजीबाबाद। एसपी ग्रामीण ने स्वयं खड़े होकर बिना किसी जरूरी कारण घूमते मिले लोगों की क्लास लगायी। उन्होंने कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक को कई लोगों के चालान काटने के निर्देश दिए और अपने सामने कई लोगो के चालान कटवाए। इसके अलावा साथ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी। शुक्रवार की दोपहर पहुंचे एसपी ग्रामीण संजय कुमार ने रेलवे स्टेशन चौकी के सामने सडक़ पर बेखौफ आवागमन करते हुए लोगों को देख कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश गौड़ से कहा कि लोग खुले आम तुम्हारे सामने से जा रहे हैं तुम क्या कर रहे हो?  दौरे पर आए एसपी ग्रामीण संजय कुमार इस दौरान नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पुलिस चौकी के बाहर खड़े हो गए थे। उप जिलाधिकारी परमानन्द झा तथा क्षेत्राधिकारी पुलिस गजेन्द्र पाल सिंह भी वहां पर मौजूद थे। एसपी ग्रामीण ने कहा कि लॉकडाउन का मतलब ही क्या है? जब पुलिस के सामने ही खुले आम लोग दौड़ रहे हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाए। बिना कारण सडक़ों पर घूमने वाले लोगों का सीधे चालान करो तभी लोग समझेंगे। जब कोई कहने से नहीं मान रहा तो सख्ती अपनानी जरूरी है। उन्होंने स्वयं खड़े होकर वाहनों को रोका और पूछताछ की जो लोग बिना कारण घूमते मिले उनका चालान कराया।

Published by Sanjay Saxena

पूर्व इंचार्ज/क्राइम रिपोर्टर दैनिक जागरण उरई (जालौन), मेरठ, बिजनौर, धामपुर, मुजफ्फरनगर। पूर्व महामंत्री श्रमजीवी पत्रकार यूनियन। अध्यक्ष ऑल मीडिया एंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन।

Leave a comment