
शनिवार को सडक़ें रहीं गुलजार, वाहनों ने भरा फर्राटा
बिजनौर। कोरोना संक्रमण को लेकर जारी लॉक डाउन के बीच यदा कदा वीरान रहने वाली सडक़ें शनिवार को गुलजार रहीं। दिन भर सडक़ों पर वाहनों की आवाजाही रही। वहीं पैदल आने जाने वालों की संख्या भी पिछले कुछ दिनों के मुकाबले बढ़ गई। लोगों में पुलिस का खौफ बिल्कुल भी नहीं दिखाई दिया। कोरोना संक्रमण के कारण उत्पन्न वर्तमान हालात को देखते हुए भी कोई सीख लेने को तैयार नहीं है। हाल यह है कि लगभग हर घर में कोई न कोई किसी न किसी प्रकार की बीमार की चपेट में हैँ।
लोग समाचार पत्रों, टीवी, सोशल मीडिया पर लगातार कोरोना के कारण बिगड़ते हालात जान रहे हैं। इसके बावजूद समझने की कोशिश नहीं कर रहे। कई दिन से लगातार जारी लॉक डाउन सोमवार सवेरे समाप्त होगा। इसका इंतजार करना लोगों को पसंद नहीं आ रहा। यही कारण रहा कि शनिवार को अन्य दिनों की अपेक्षा खासी भीड़ देखी गई। खूब वाहन निकले, पैदल निकलने वालों की संख्या भी काफी रही। पता नहीं लोगों को अचानक ऐसा क्या काम आ पड़ा कि चारों तरफ मंडराते मौत के मंजर के बीच उन्हें घर से बाहर कदम निकालने पड़े। किसी में भी पुलिस का भय नहीं दिखाई दिया। सब कुछ आम दिनों की भांति ही प्रतीत हो रहा था। बीच बीच में यदि पुलिस की कोई गाड़ी निकलती तो लोग सतर्क मुद्रा में आ जाते, लेकिन पुलिस के न टोकने से निश्चिंत हो जाते।
वहीं चांदपुर की चुंगी पर चौकी पुलिस प्रभारी व टीम ने लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए वाहनों से गुजर रहे लोगों से गहन पूछताछ की। घर से बाहर निकलने का वाजिब कारण जो बता पाया उसे कोविड नियमों का पालन करने की सलाह दी गई। वहीं तफरीह करने निकले लोगों की पुलिस ने जम कर क्लास ली। ऐसे लोगों को सख्ती से समझाया गया।