घर पर ऑक्सीजन पाने के लिए प्रशासन ने की व्यवस्था डीएम ने एसडीएम को बनाया नोडल अधिकारी
बिजनौर। जनपद में होम आइसोलेशन के मरीजों तथा अन्य बीमारियों से पीडि़त ऐसे मरीजों, जो कि अपने घर पर ही चिकित्सा प्राप्त कर रहे हैं और उनको ऑक्सीजन की आवश्यकता है, उनको ऑक्सीजन उपलब्ध कराए जाने हेतु जिला प्रशासन की ओर से व्यवस्था बनाई गई है। जिलाधिकारी रमाकांत पांडेय ने बताया कि इसके लिए हेल्प लाइन नम्बर 01342-262295 तथा मोबाईल नंबर 9454416928 निर्धारित किये गए हैं। यह 24&7 क्रियाशील रहेगें। ऑक्सीजन की व्यवस्था के लिए विक्रमादित्य सिंह मलिक, आईएएस उपजिलाधिकारी / ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट बिजनौर को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। नियमानुवार एक समय में एक से अधिक ऑक्सीजन सिलेण्डर की रिफलिंग एक व्यक्ति को नहीं उपलब्ध नहीं करायी जाएगी। घर पर उपयोग के लिए ऑक्सीजन चिकित्सक, जिनका नाम, पता मोबाईल नंबर पर्चे पर स्पष्ट रूप से अंकित होगा, के स्पष्ट परामर्श पर ही उपलब्ध हो सकेगी। ऑक्सीजन गैस सिलेण्डर (रिफलिंग) प्राप्त करने हेतु आवश्यक दस्तावेज भी निर्धारित हैं। इनमें आधार कार्ड की छायाप्रति, चिकित्सक द्वारा जारी दवाई का पर्चा (प्रेस्क्रिप्शन),ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवेल रिपोर्ट एवं कोरोना टेस्ट रिपोर्ट शामिल हैं। इन दस्तावेजों की फोटो हेल्पलाइन नम्बर द्वारा बताए गए मोबाइल नम्बर पर व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेषित करनी होगी। उसके पश्चात उपरोक्त अभिलेख पूरे होने की स्थिति में नोडल अधिकारी द्वारा निर्णय लेते हुए स्पलायर (रिफिलर) को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिए जाएंगे। तीमारदारों को मोबाईल पर सूचित किया जायेगा। नोडल आफिसर तथा सप्लायर / रिफिलर द्वारा इसका रिकार्ड रखा जाएगा।