न हुआ वैक्सीनेशन और न हुई जांच-प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से फिर बैरंग लौटे लोग-एक सफाईकर्मी के हवाले रहा दिन भर अस्पताल
बिजनौर। नजीबाबाद के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर रविवार को न ही कोविड की जांच हुई और न ही वैक्सीनेशन ही किया गया। इसके चलते विगत दो दिनों से बैरंग लौट रहे लोगों को एक बार फिर बिना वैक्सीनेशन कराए वापस लौटना पड़ा। नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कई दिनों से वैक्सीनेशन का कार्य नहीं किया जा रहा है। इसका कारण वैक्सीन की उपलब्धता न होना बताया जा रहा है। विगत तीन दिन से बैरंग लौट रहे लोगों को रविवार को भी बिना वैक्सीनेशन कराए ही वापस लौटना पड़ा। उक्त अस्पताल पर पांच दिन पूर्व कोविड की जांच का कार्य बंद कर दिया गया था। इस पर भाजपा कार्यकत्री सुशीला गुप्ता ने मुख्यमंत्री हैल्पलाइन 1076 तथा मुख्यमंत्री जन सुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कोविड जांच कराए जाने की मांग की थी। इस पर शनिवार को एक बार फिर उक्त अस्पताल पर कोविड जांच शुरु हुई। हालांकि यह अलहदा बाद है कि एक भाजपाई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दावा किया है कि दोबारा कोविड जांच उनके व उनके सहयोगियों के प्रयास से शुरु हुई है। उधर अस्पताल में रविवार को कोई स्वास्थ्य कर्मी अथवा चिकित्सक मौजूद नहीं थे। वहां मौजूद एकमात्र सफाईकर्मी ने बताया कि अस्पताल का अवकाश है।