बिजनौर। जिले में रविवार को कोरोना ने पिछले सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिये। कुल 796 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई, जबकि संक्रमण दर करीब 30 फीसदी पर पहुंच गयी। तीन मौतों की भी अधिकारिक तौर पर पुष्टि की गयी, इनमें एक दिन पूर्व हुई जिला समाज कल्याण अधिकारी की भी मौत भी शामिल है। सक्रिय केस की संख्या 2551 पहुंच गई है।

बिजनौर में रविवार को 2699 टेस्ट रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें से 796 को कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई। संक्रमितों में जिले के सभी तहसीलों व ब्लॉकों के विभिन्न शहर-कस्बों व गांवों के लोग शामिल हैं। तीन की मृत्यु की पुष्टि हुई है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. विजय कुमार यादव ने बताया कि इनमें अफजलगढ़ ब्लॉक के गांव शेरगढ़ निवासी 62 वर्षीय व्यक्ति की सुबह टीएमयू मुरादाबाद में मृत्यु हुई। 28 अप्रैल को उसे टीएमयू में भर्ती कराया था। इसके अलावा धामपुर ब्लॉक के नौरंगाबाद निवासी 56 वर्षीय महिला जो 5 मई से टीएमयू में भर्ती थी। दो वर्षो से डायबिटीज की बीमार इस महिला की भी शनिवार को मौत हो गयी। तीसरी मौत शनिवार को ही चन्द्रकांत आत्रेय हॉस्पिटल बिजनौर में भर्ती समाज कल्याण अधिकारी बद्रीविशाल की है, जिसकी पोर्टल पर चढ़ने के बाद अधिकारिक पुष्टि की गई है।
कुल केस: 12660, कुल ठीक: 10025, कुल मौत: 84, सक्रिय केस: 2551