बिजनौर। वेव इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड इकाई बिजनौर में गोदाम अधिकारी के पद पर कार्यरत अरविंदर पाल सिंह उर्फ गोल्डी उम्र 40 साल का कोरोना संक्रमण की चपेट में आ कर निधन हो गया। श्री सिंह अपने पीछे अपनी पत्नी मनदीप कौर दो छोटी बच्चियों को छोड़ गए। मिल परिवार में शोक सभा कर उनकी आत्मा की शांति और उनके परिजनों को इस असहनीय दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए 2 मिनट मौन रहकर परम पिता परमेश्वर से सभी अधिकारी कर्मचारियों ने प्रार्थना की।
श्री गोल्डी बहुत ही कर्मठ व्यवहार कुशल और धार्मिक कार्यों में तल्लीन रहते थे मृदुभाषी और गुरुद्वारा आदि सेवा का कार्य किया करते थे, इनके जाने से मिल परिवार में शोक पसरा हुआ है।
अब तक पांच ने छोड़ा साथ-बिजनौर शुगर मिल में अब तक कुल 5 मौत हो चुकी हैं, श्रीकांत पांडे, राजेंद्र पाल सिंह, श्रीमती जुबेदा, ऐश्वर्या और अरविंद पाल सिंह गोल्डी। बहुत ही दुखद समय मिल परिवार के सभी लोगों पर गुजर रहा है, मानो एक पहाड़ टूट गया है।
मिल पेराई सत्र समाप्ति के बाद प्रोसेस संपन्न कर, जो सीजनल कर्मचारी थे वह अपने घर चले गए, जो स्थाई हैं उन्हें कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए अपनी सुरक्षा एवं अपने बच्चों की सुरक्षा हेतु क्वॉरेंटाइन रहने के लिए कहा गया है। मिल में प्लांट में चारों तरफ सैनिटाइजेशन का कार्य मिल प्रबंधन द्वारा कराया जा रहा है और इस दुख की घड़ी में सभी को अपना आत्मबल बनाए रखने हेतु अपील की गई। मिल के प्रशासनिक अधिकारी/जी एम प्रशासन एके सिंह अपने मिल परिवार की तरफ से हार्दिक वेदना प्रगट करते हुए सभी से अपनी सुरक्षा के लिए कोरनटाइन रहने का अनुरोध एवं अपील की है।