
थोक फल व सब्जी मंडी में केवल नौ बजे तक ही होगा कारोबार। कृषि उत्पादन मंडी समिति नजीबाबाद परिसर में बिना मास्क व सोशल डिस्टेंस घूम रहे लोग। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के खतरे को देखते हुए एसडीएम ने जारी किए निर्देश।
बिजनौर। नजीबाबाद के कोटद्वार मार्ग पर स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर स्थित थोक सब्जी व फल मंडी में कोरोना संक्रमण के खतरे से बेपरवाह होकर कुछ लोग सरकार की गाइड लाइन दरकिनार करते हुए लापरवाही करने पर उतारू हैं। इस पर उपजिलाधिकारी ने मंडी समिति सचिव को नौ बजे तक ही कारोबार करने के निर्देश जारी किए हैं। मंगलवार को भी नजीबाबाद-कोटद्वार मार्ग स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में स्थित फल व सब्जी मंडी में काफी संख्या में पहुंचे लोगों को भीड़ की शक्ल में ही खरीददारी करते हुए देखा गया। इससे लगा कि क्षेत्र में वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण को लेकर लोग गंभीर नहीं हैं। थोक फल व सब्जी मंडी में जमा भीड़ के बीच काफी संख्या में लोग बिना मास्क लगाए हुए घूम-घूमकर खरीददारी करते दिखायी दिए। भीड़ में किसी को सरकार की गाइड लाइन के अमुपालन में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करना याद नहीं रहा। इसके अलावा काफी संख्या में लोगों ने अपने मुंंह व नाक को मास्क से ढक़ने के स्थान पर मास्क को कानों पर टांगा हुआ था, जिससे साफ लग रहा था कि क्षेत्र में पुलिस की ओर से मास्क को लेकर की जा रही सख्ती तथा पुलिस व प्रशासन की ओर से सरकार के दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने पर की जाने वाली कार्रवाई से बचने के लिए ही उन्होंने मास्क अपने कानों पर टांगा हुआ था।
जिंदगी मौत ऊपर वाले के हाथ-इस दौरान कई लोगों से मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करने के लिए कहने पर पलट कर जवाब दिया कि जिंदगी और मौत ऊपर वाले के हाथ में है, इसमें कोई कुछ नहीं कर सकता है। सरकार की गाइलाइन का उल्लंघन करने पर तुले लोगों में से अधिकांश के उत्तर इसी से मेल खाते हुए मिले। इससे पता चलता है कि केन्द्र व प्रदेश सरकारों की ओर से बेशक देश के नागरिकों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता की जा रही हो परंतु लोग मानने और समझने को कतई तैयार नहीं हैं।
मौके पर पहुंचे एसडीएम-इस प्रकार की स्थिति की सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी नजीबाबाद परमानंद झा ने स्वयं कृषि उत्पादन मंडी समिति पहुंच कर हालात देखे और कृषि उत्पादन मंडी समिति नजीबाबाद के सचिव संभव तोमर को लिखित पत्र जारी करते हुए मंडी को निर्धारित समय नौ बजे तक कारोबार करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के निर्देश दिए हैं।
हालात खतरनाक-एसडीएम नजीबाबाद परमानंद झा का कहना है कि मंडी समिति परिसर के निरीक्षण के दौरान देखा कि हालात काफी खतरनाक हैं। सोशल डिस्टेंसिग का पालन कराने के लिए मंडी समित सचिव को लिखित में निर्देश जारी किए हैं। साथ ही मंडी में सुबह छह बजे से नौ बजे तक ही कारोबार किए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं।