गुमशुदा सांसद मलूक नागर की तलाश सोशल मीडिया पर खूब हो रहे वायरल
सूचना गुमशुदा की तलाश, आदरणीय मलूक नागर जी बिजनोर लोकसभा सांसद वापस आ जाएं। हम आपसे कोई सवाल नहीं करेंगे, ना ही ऑक्सीजन का और सोशल मीडिया ना ही किसी भी अन्य मदद का। मलूक जी आप बिजनौर का रास्ता भूल गए पर रास्ता बताना मेरा फर्ज़ है। नोएडा से आते टाइम पहले गाज़ियाबाद आईयेगा। उसके बाद मेरठ आएगा, फिर उसके बाद आपका अपना बिजनौर लोकसभा क्षेत्र आ जायगा।

बिजनौर। गुमशुदा सांसद मलूक नागर की तलाश शीर्षक से एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इनमे व्यंग्य के तौर पर सांसद मलूक नागर के लापता होने की बात लिखी जा रही है। सीधी सी बात है कि जनता अपने चुने हुए जनप्रतिनिधियों से मुश्किल समय में मदद की उम्मीद रखती है, लेकिन कुछ बाहरी नेता चुनाव जीतते ही जनता से बहुत दूर हो जाते हैं ।
खास बात-कोई समर्थक ज्यादा ज्ञान ना दे, आपकी अति कृपा होंगी।