
यूपी में 75 जिला पंचायत अध्यक्ष और 826 ब्लॉक प्रमुख चुने जाने हैं। नव निर्वाचित 3050 सदस्य 75 जिला पंचायत अध्यक्षों का चुनाव करेंगे। वहीं 75,845 क्षेत्र पंचायत सदस्य 826 ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव के लिए मतदान करेंगे।
लखनऊ। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव स्थगित कर दिए गए हैं। चुनाव 15 से 20 मई के बीच होने थे। अब यह चुनाव 15 जून के बाद होने की उम्मीद है।
उत्तर प्रदेश में 75 जिला पंचायत अध्यक्ष और 826 ब्लॉक प्रमुख चुने जाने हैं। नव निर्वाचित 3050 सदस्य 75 जिला पंचायत अध्यक्षों का चुनाव करेंगे। वहीं 75,845 क्षेत्र पंचायत सदस्य 826 ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव के लिए मतदान करेंगे। जिला पंचायत के पदों के लिए प्रमुख दलों द्वारा समर्थित उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया था। चूंकि पंचायत चुनाव पार्टी के प्रतीक द्वारा नहीं लड़े जाते हैं, इसलिए जीतने वाले सदस्यों के बारे में पार्टी के दावों में एकरूपता लाना आसान नहीं है।
इस आदेश से पहले सूबे के पंचायती राज मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह ने इस चुनाव की संभावनाओं को नकार दिया। उन्होंने कहा कि इस समय सरकार का पूरा ध्यान कोरोना नियंत्रण पर है। प्रदेश में पंचायत चुनाव भी हाई कोर्ट के निर्देश पर कराने पड़े, क्योंकि इस समय स्थितियां ठीक नहीं हैं तो ऐसे में इन पदों पर भी चुनाव कराना तर्कसंगत नहीं होगा।