
आपत्तिजनक फोटो वायरल करने वाला गिरफ्तार। महाराज नरसिहानन्द की आपत्तिजनक फोटो फेसबुक पर की थी वायरल। पुलिस ने धार्मिक भावनाओं भडक़ाने के मामले में हर्षवाड़ा से किया गिरफ्तार।
बिजनौर। महाराज नरसिहानन्द की आपत्तिजनक फोटो फेसबुक के माध्यम से वायरल करने वाले युवक को नजीबाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मंगलवार व बुधवार की दरम्यानी रात्रि कोतवाली थाना पुलिस ने निकटवर्ती ग्राम हर्षवाड़ा से परवेज अंसारी पुत्र नफीस आलम हाल निवासी हर्षवाड़ा तथा स्थायी निवासी बुलन्दशहर जनपद के ग्राम कियाला, गुलावठी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक उक्त युवक ने विगत दिनों महाराज नरसिहानन्द की आपत्तिजनक फोटो फेसबुक पर वायरल की थी। फेसबुक पर वायरल उक्त फोटो में महाराज नरसिहानन्द की फोटो पर कुत्ते द्वारा मूत्र विर्सजन करते हुए दिखाया गया था। पुलिस के मुताबिक उक्त वायरल फोटो को हिन्दू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने, भडक़ाने एवं जनता को उत्तेजित करने के लिए पोस्ट किया गया, जिससे दो धर्म तथा जाति के समुदायो के बीच शत्रुता, धर्म का अपमान होने एवं दोनो धर्मो के मध्य शत्रुता फैलाने का कृत्य किया गया है। इस सम्बन्ध में थाना नजीबाबाद पर मुकदमा अपराध संख्या 237/2021 धारा 153 ए 295 भारतीय दंड विधान बनाम परवेज अंसारी पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी परवेज अंसारी पुत्र नफीस आलम का सम्बन्धित धाराओं में चालान कर दिया। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक विजय यादव तथा कांस्टेबिल मान सिंह शामिल रहे।