
एसपी ने किया महिला हैल्प डेस्क व थाना प्रभारी कार्यालय का उद्घाटन
थाना पुलिस कर्मियों को क्षेत्र में सख्ती से गाइडलाइन का पालन कराने के निर्देश

बिजनौर। पुलिस अधीक्षक ने थाना नांगलसोती पर महिला हैल्प डेस्क तथा थाना प्रभारी कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने पुलिसकर्मियों को मिशन शक्ति अभियान और अपराध नियंत्रण को परवान चढ़ाने में कोई कोर कसर न छोडऩे के निर्देश दिए। बुधवार को पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह और क्षेत्राधिकारी पुलिस गजेन्द्र पाल सिंह ने संयुक्त रूप से थाना नांगल पर नवनिर्मित महिला हेल्प कार्यालय और थाना प्रभारी निरीक्षक कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों को रोकने के लिए प्रदेश भर में मिशन शक्ति अभियान की बड़े जोश के साथ पहल की गई है। इस अभियान को परवान चढ़ाने के लिए पुलिस ने पूरी तरह कमर कस ली है। काफी दिन से लगातार मिशन शक्ति अभियान के कार्यक्रम पुलिस आम जनता और महिलाओं के बीच पहुंचकर आयोजित कराती आ रही है। इसके तहत महिलाओं से जानकारी साझा कर उन्हें जागरूक करने का काम किया गया है। इसी क्रम में नांगल पुलिस ने मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिला हेल्प डेस्क कार्यालय का विधिवत रूप से उद्घाटन कराकर एक कदम और महिला सुरक्षा की ओर बढ़ा दिया है। थाना परिसर में अलग से महिला कार्यालय बनने से महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों को रोकने में बड़ी सफलता मिलेगी। अब पीडि़त महिलाएं किसी भी समय इस कार्यालय में आकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं।
अंग्रेजों के समय का है थाना-नांगल थाना करीब सन 1865 का स्थापित हुआ था। इसका वर्तमान में मौजूद भवन 1904 का निर्मित है। इस थाने में प्रभारी निरीक्षक के कार्यालय का अभाव था, जिसे वर्तमान स्टाफ ने बनवाकर पूरा कर दिया है। उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी संजय पांचाल, उपनिरीक्षक विनोद कुमार की मेहनत से एक बहुत अच्छा कार्यालय इस थाने को मिला है। इस अवसर पर दरोगा प्रदीप कुमार, उपनिरीक्षक विपिन कुमार, कांस्टेबिल अमर पाल सिंह, शादाब अहमद, अमित कुमार, संजीव कुमार सहित थाना स्टाफ मौजूद रहा।