
लखनऊ। लॉक डाउन के दौरान हुक्का बार पर हजरतगंज पुलिस की रात 1 बजे छापेमारी। राजभवन के सामने एम्परर कैफे पर छापेमारी। लॉक डाउन में भी रात को चोरी छिपे चल रहा था हुक्का बार। पुलिस ने हुक्का पीते 16 आरोपियों को किया गिरफ्तार। भारी मात्रा में हुक्के, फ्लेवर और लग्जरी कारें बरामद।


