राजधानी लखनऊ में खुली शराब की दुकानें

शराब कारोबारियों और शराब के शौकीनों को मिली राहत

शराब एसोसिएशन ने चलाया शराब की दुकानों पर जागरूकता अभियान



लखनऊ। शराब विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन ने कोविड-19 का पालन करने के लिए तथा आबकारी विभाग के सहयोग व ग्राहकों की सुरक्षा का अभियान चलाया। नि:शुल्क मास्क तथा शराब की दुकानों पर मास्क नहीं तो शराब नहीं, बगैर मास्क शराब की दुकानों पर प्रवेश नहीं का स्टीकर तथा पोस्टर लगाकर जागरूक किया गया।

एसोसिएशन के महामंत्री कन्हैयालाल मौर्या ने बताया आज एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने हुसैनगंज, लाल कुआं, हजरतगंज, नरही, लालबाग, आशियाना, केशव नगर, चारबाग तथा सहारागंज में शराब की दुकानों पर स्टिकर और बैनर लगाकर 2 गज की दूरी , मास्क है जरूरी की अपील की । मौर्य ने बंद पड़ी शराब की दुकानें खोलने के लिए आबकारी विभाग उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया।

● जागरूकता अभियान में शराब एसोसिएशन के पदाधिकारी कन्हैयालाल मौर्या, विकास श्रीवास्तव, नीरज जयसवाल, शंकर कनौजिया, सचिन जायसवाल कोषाध्यक्ष, कुमार जयसवाल, शुभम मौर्या, संजय जायसवाल तथा मीडिया प्रभारी देवेश जयसवाल प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
