
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रशासन के दावे हवा-हवाई। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से हरकत में आया प्रशासन। उपजिलाधिकारी ने अस्पताल पहुंच दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।
बिजनौर। नजीबाबाद नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कोविड मरीजों के लिए बनाए गए एल-2 अस्पताल में प्रशासन की ओर से आवश्यक सुविधाओं, ऑक्सीजन की और दवाइयों की उपलब्धता के किए गए दावों की पोल एक वायरल वीडियो में खुलकर सामने आयी। इस कारण प्रशासन की ओर से किए गए दावे हवा-हवाई दिखायी दिए। उपजिलाधिकारी ने अस्पताल पहुंच कर स्वयं स्थिति को देखने के बाद आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
विगत दिनों सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र समीपुर को कोविड मरीजों को बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से एल-2 श्रेणी में 30 बैड का अस्पताल घोषित किया गया था। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने उक्त अस्पताल पर मरीजों को ऑक्सीजन, दवाएं व बेहतर सुविधा मुहैया कराए जाने के दावे किए थे, जबकि वायरल हुयी एक वीडियो में जमीनी हकीकत कुछ और ही नजर आयी है। इसमें बताया गया कि नजीबाबाद के समीपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर न ही चिकित्सक मौजूद हैं न ही मरीजों का इलाज करने के लिए कोई बेहतर सुविधा ही। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो ने चिकित्सा व्यवस्थाओं और सिस्टम की सारी पोल खोलकर रख दी। इसमें पूरे अस्पताल में घूम कर मरीजों के हाल और बिना चिकित्सक के पूरे अस्पताल में बेहाल मरीजों की दशा को दिखाया जा रहा है। ऐसे में प्रदेश सरकार और सरकारी सिस्टम की हकीकत और दावों के बींच अंतर साफ देखा जा सकता है। मरीजों ने भी बताया कि सुबह से अस्पताल में कोई चिकित्सक ही नहीं पहुंचा है। मरीजों का इलाज करना तो दूर उनका हाल पूछने भी कोई नहीं आया। अभी हाल ही में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात डा. सर्वेश निराला के कार्यो की प्रशंसा भी की गयी थी। उनके बारे में मरीजों की भी राय थी कि वे दिन रात मरीजों की सेवा में जुटे थे।
वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल पहुंचे उपजिलाधिकारी ने समस्त स्टाफ की जमकर क्लास ली और कमियों को तत्काल दूर कर मरीजों को बेहतर इलाज और सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए। साथ ही लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी है। उपजिलाधिकारी परमानंद झा का कहना है कि वीडियो वायरल होने का मामला सामने आने पर संज्ञान लेते हुए तुरंत मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि वीडियो बनाए जाने के समय चिकित्सक अस्पताल में ही दूसरे हिस्से में थे। हालांकि समस्त स्टाफ को निर्देश दिए गए हैं कि लापरवाही नहीं होनी चाहिए। तीमारदारों को भी कोविड मरीजों से दूर रहने को कहा गया है। तीमारदारों को किट उपलब्ध करायी जा रही है।