
बिजनौर। जिला अस्पताल में स्थापित L-2 कोविड केयर फैसिलिटी में सीसीटीवी कैमरे के द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है। इसका लिंक कचहरी स्थित इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में भी दे दिया गया है ताकि पूरी व्यवस्था का अवलोकन करने में आसानी हो।
इसमें मरीजों का इलाज, अस्पताल तथा वार्डों की साफ-सफाई, सही टाइम से खाना दिया जाना, ऑक्सीजन सप्लाई आदि की सुचारू रूप से मॉनिटरिंग शामिल है। उपरोक्त फोटोज आज शनिवार की हैं, जिनसे मरीजों की देखभाल, साफ सफाई तथा ऑक्सीजन सप्लाई सही ढंग से होना स्पष्ट है।