
बिजनौर। स्थानीय वरिष्ठ पत्रकार भूदेव कौशिक का शनिवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे निधन हो गया। उनके निधन से पत्रकारों में शोक व्याप्त हो गया। श्री कौशिक (68 वर्ष) पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे तथा वर्तमान में उनका उपचार एक निजी हॉस्पिटल में चल रहा था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके पुत्र कमल कौशिक ने बताया कि पिछले काफी समय से बीमार होने के बाद वह ठीक हो गए थे किंतु दो दिन से फिर से तबियत खराब हुई तो उन्हें एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। भूदेव कौशिक के निधन से स्थानीय पत्रकारों में शोक व्याप्त हो गया। सोशल मीडिया ग्रुपों में उन्हें श्रद्धाजंलि देने का सिलसिला शुरू हो गया। वहीं उनके निवास पर भी तमाम लोगों ने पहुंचकर अपनी संवेदनाएं प्रकट की। स्व. कौशिक एक जिंदादिल व नेक इंसान थे। पत्रकारिता में उनका काफी लंबा अनुभव रहा है। वह लखनऊ, दिल्ली के कई समाचार पत्रों में जिला संवाददाता रहे, वहीं उन्होंने अपना एक दैनिक समाचार पत्र भी शुरू किया था, जिसे उन्हें आर्थिक अभाव में बंद करना पड़ा था।
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के पूर्व जिला महामंत्री एवं ऑल मीडिया एंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सक्सेना ने उनके निधन को पत्रकारिता जगत के लिये अपूर्णीय क्षति बताया। शोक संदेश में कहा कि उन्होंने न सिर्फ एक बड़े भाई बल्कि अभिभावक को खोया है। उनकी कमी सदा महसूस होगी।