
बिजनौर। जिला बिजनौर में झमाझम बारिश हुई, सड़कें तालाब में तब्दील हो गई ताउते तूफान के
असर के बाद हो रही लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ।

बिजनौर में भी ताउते तूफान का असर देखने को मिला। आसमान में बादल छा गए और रुक रुक कर बारिश होती रही। सड़कें जलमग्न हो गई, मई के महीने में ही सावन की याद आ गई। झमाझम बारिश हुई, तापमान गिरा और मौसम ठंडा हो गया।
बारिश के चलते जरूरत का सामान लाने के लिए लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया।

बिजनौर नगर पालिका में शामिल हुए ग्राम फतेहपुर नौआबाद उर्फ बक्शीवाला में नालियों की सफाई ना होने के कारण हो रही झमाझम बारिश का पानी सड़क पर फैल गया और लोगों के मकानों के आसपास जमा हो गया जिससे तालाब जैसा नजारा दिखाई दिया। बताते चलें कि बक्शीवाला से जोधुवाला जाने वाली रोड जे दोनों तरफ की नालियां जगह-जगह से टूटी पड़ी हैं। इस कारण रोड भी क्षतिग्रस्त है और बरसात का पानी रोड को पार करते हुए मकानों के आसपास खाली प्लाटों में जमा हो होकर तालाब का रूप ले लेता है।

अखबार बांटने में भी परेशानी
लगभग 24 घंटे कभी हल्की बूंदाबांदी कभी तेज हुई बारिश से बिजनौर क्षेत्रवासियों को गर्मी से राहत मिली और मौसम सुहाना रहा लेकिन बारिश में बाहर निकल रहे लोगों को मुश्किल का सामना भी करना पड़ा। खासकर सुबह अखबार वितरण में काफी दिक्कत आई कुछ जगह पर अखबार पहुंच नहीं पाया।
कई घंटों तक होती रही बूंदाबांदी से किसानों के चेहरे खिल गए क्योंकि किसानों के खेतों की सिंचाई मुफ्त में हो गई। यह बारिश खेती के लिए लाभदायक है। इसलिए इस बारिश से किसान खुश है।
