
बारिश ने अस्त व्यस्त कर दिया जन जीवन रात भर गायब रही बिजली, ठप हो गए इंर्वटर
बिजनौर। पिछले 36 घंटे से लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। लोग घरों में कैद रहे। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। वहीं रात भर बिजली गायब रहने से इंर्वटर ठप हो गए। इस कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।जिले भर में लॉकडाउन के चलते बाजारों में सन्नाटा छाया रहा। आकाश में घने बादल छाए रहने के साथ ही मौसम में आद्रता बढ़ी हुई है। इस कारण किसी भी समय तेज बारिश होने की संभावना मौसम विज्ञानियों ने जताई है। नगीना क्षेत्र में बारिश 9 प्रतिशत रिकॉर्ड की गई है। आम की फसल को लाभ पहुंचा है तो जायद की फसल को काफी नुकसान हुआ है। क्षेत्र की नदियों में जल आ जाने से फसलें बुरी तरह प्रभावित है। हल्दौर क्षेत्र में बेमौसम रिमझिम बारिश से नगर मे सडक़ों से घरों तक में पानी भर गया। जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण बारिश का पानी सडक़ों पर जमा रहा। जगह-जगह जल भराव हो जाने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। कई मुहल्लों में तो लोगों को पानी में घुसकर ही आवाजाही करनी पड़ी। हालांकि एक घंटे की तेज बारिश के बाद दो तीन घंटे हल्की बारिश होती रही। बारिश होने से इधर कुछ दिनों से पड़ रही गर्मी से लोगों को राहत मिली है।अब किसान भी अपनी खेती में जुट गए हैं। खेतों में नमी आएगी। बारिश हो जाने से किसानों को फायदा पहुंचा है। सुबह से शुरू हुई बारिश थमने का नाम नहीं ले रही थी,लेकिन एक घंटे तक मुसलाधार बारिश होने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। बारिश के कारण नगर के कई मुहल्ले जलमग्न हो गए। नगर के मोहल्ला रईसान, सराय सहित अन्य मुहल्लों में हल्की सी भी बारिश होने पर सडक़ पर पानी लग जाता है। जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण ऐसी समस्या उत्पन्न होती है। मुहल्लों में बारिश होने पर घरों के आंगन तक पानी लग जाता है। जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।राजा का ताजपुर क्षेत्र में लगातार हो रही दूसरे दिन बारिश ने जन जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। मौसम तो खुशगवार हो गया लेकिन लगातार बारिश से नाली नाला उफान की तरह भर गए। सडक़ों पर पानी भर गया। मोहल्ला रहमान चौक कई घरों में पानी भर गया। लोग बाल्टी से पानी को खींचते रहे। कई परिवारों के लोगों ने रात भर रात जाग कर गुजारी। कई मोहल्लों में जलभराव देखने को मिला। कई जगह ऐसी है जहां पर पानी की निकासी ना होने से चारों तरफ पानी भरा हुआ रहता है। अक्सर बरसात के दिनों में यह दिक्कत आम होती है, जिससे बरसात में लोगों का जीना दुश्वार होता है। अफजलगढ़ क्षेत्र में 24 घंटे से लगातार बारिश होने से ग्रामीण इलाके जलमग्न हो गए। बरसाती नदी नालों पर उफान आ गया है अफजलगढ़ थाने के मेघपुर गांव के बाहर हाईवे पर बुधवार से लगातार बारिश होने से सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। नदी नालों में उफान आ गया है। ग्रामीण इलाके जलमग्न हो गए तथा लगातार बारिश होने से आना-जाना ठप हो गया और सडक़ों पर सन्नाटा पसर गया।