
लखनऊ। विधायक जयदेवी कौशल ने उपजिलाधिकारी अजय कुमार राय, बीडीओ संस्कृता मिश्रा की मौजूदगी में मलिहाबाद ब्लॉक की कसमंडी खुर्द गांव में सोमवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत कार्डधारकों में नि:शुल्क राशन वितरण किया।
केंद्र सरकार ने तीन माह तक अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट पांच किग्रा राशन प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 20 मई से 30 मई तक देने का निर्णय लिया है। कोरोना संक्रमण की जंग में कर्फ्यू के दौरान जिन दैनिक मजदूरों व गरीब असहाय लोगों के सामने आजीविका का संकट खड़ा है, उनके जीविकोपार्जन को लेकर इन्हें नि:शुल्क राशन वितरण किया जा रहा है। इससे इनको राहत मिलेगी। विधायक जयदेवी कौशल ने कार्डधारकों से कहा कि आप घर से निकलते समय मास्क जरूर लगाएं। हाथों को सैनिटाइज करने व शारीरिक दूरी का ध्यान दें। उन्होंने कहा कि कोरोना से जंग में वैक्सीनेशन महत्वपूर्ण कड़ी है। वैक्सीनेशन कराकर खुद के साथ घर व आस-पास के लोगों को सुरक्षित कर सकते हैं।

विधायक व एसडीएम अजय कुमार राय तथा बीडीओ संस्कृता मिश्रा ने कसमंडी खुर्द गांव के निगरानी समिति के सदस्यों से बातचीत कर टेस्टिग, दवा किट के वितरण व सैनिटाइजेशन आदि का जायजा भी लिया। इस मौके पर ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सेवक व गांव की निगरानी समिति सहित ग्रामीण भी मौजूद रहे।