
बिजनौर। तीन कृषि कानूनों के विरोध में पिछले 6 माह से दिल्ली में चल रहे विरोध प्रदर्शन के चलते संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने जिले भर में काला दिवस मनाया और केंद्र सरकार का जगह-जगह पुतला फूंका।
काले कपड़े, हाथ में भी, घर के बाहर भी काले झंडे-भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने तीन कृषि कानूनों के विरोध में काला दिवस मनाते हुए नगीना तहसील क्षेत्र के ग्राम तेलीपुरा, शेखपुरा तुर्क, राजपुरा और गढ़ी, नियामतपुर सहित बढ़ापुर क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांव में काले झंडे लेकर, काले कपड़े पहन कर और घरों पर काले झंडे लगाकर कृषि कानूनों का विरोध किया। भारतीय किसान यूनियन युवा के जिला अध्यक्ष नितिन सिरोही ने बताया कि सभी किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने शांति पूर्वक काला दिवस मनाया क्योंकि आज बुद्ध पूर्णिमा है इसलिए हमें बुद्ध के आदर्शों का अनुसरण करना चाहिए। वह शांति के प्रतीक थे इसलिए सभी कार्यकर्ताओं ने अपने अपने गांव में काला दिवस मनाया। इस मौके पर यूनियन के कार्यकर्ता अपने अपने गांव में काला दिवस मनाते हुए केंद्र सरकार का पुतला भी फूंका।

हल्दौर क्षेत्र में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव ठाकुर रामौतार सिंह की अगुवाई में नगर के मोहल्ला तोल्हावाला में काले झंडे लेकर काला दिवस मनाया गया। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन को करीब छह माह पूरे हो गए हैं, लेकिन अभी तक केन्द्र सरकार ने किसान विरोधी तीनों कृषि कानूनो को वापस नहीं लिया है। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष टीकम सिंह, इंदर सिंह, कृष्ण कुमार, पीताबंर सिंह, हुकुम सिंह, सोनू, करन सिंह, बब्लू, नाजिम, सागेन्द्र सिंह व विपिन कुमार आदि मौजूद रहे।
नजीबाबाद क्षेत्र में पुलिस की चांकचौबंद व्यवस्था के बावजूद किसानों ने नांगलसोती थाना क्षेत्र में खानपुर तिराहे पर एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए केन्द्र सरकार का पुतला फूंका। किसानों ने कहा कि किसान आंदोलन तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने पर ही समाप्त होगा। इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के राजवीर सिंह, कुलवीर सिंह, भोपाल सिंह, राजीव कुमार, नीटू सिंह, गार्विन देव, मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।
Watch “बिजनौर:किसान आंदोलन के 6 माह पूरे होने पर किसानों ने घरों पर काला झंडा लगाया, प्रदर्शन कर पुतला फूंका” on YouTube। https://youtu.be/iY92ylyQjG8