बिजनौर। आज दिनांक 26.5.21 को जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डेय के निर्देशानुसार ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर विक्रमादित्य सिंह मलिक ने जिला कारागार बिजनौर को एक 10 LPM का ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाया। जेल सुपरिटेंडेंट व जेलर ने इन्हे रिसीव किया। विदित हो कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट विक्रमादित्य सिंह मलिक की पहल पर जिला बिजनौर को निजी संस्थानों ने कई मेडिकल उपकरण उपलब्ध करवाए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल और अन्य सीएचसी में बांटा गया हैं।
