
लखनऊ। विकास खण्ड मलिहाबाद के ग्राम पंचायतों में संबंधित सचिवों की मौजूदगी में नव निर्वाचित प्रधानों व सदस्यों को वर्चुअल शपथ दिलाई गई। वहीं 11 ग्राम पंचायतों को अभी इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि वहां सदस्य संख्या कम है।
विकास खण्ड की 67 ग्राम पंचायतों में शासन से मिले आदेश के अनुसार कोविड नियमों का पालन करते हुए वर्चुअल शपथ दिलाई गई। खण्ड विकास अधिकारी डॉ. संस्कृता मिश्रा व एडीओ पंचायत डीके सिंह ने विकास खण्ड की 56 ग्राम पंचायतों के नव निर्वाचित प्रधानों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई इस अवसर पर सम्बन्धित ग्राम पंचायतों के सचिव मौजूद रहे। दूसरी ओर बिराहिमपुर, अहमदाबाद कटौली, बदौरा, सेंधरवा, गोसवा, टिकैत गंज, जौरिया, हटौली, शेरपुर भौसा, बड़ी गढ़ी, तिलसुवा कुल 11 ग्राम पंचायतों में सदस्य संख्या कम होने के चलते शपथ नहीं दिलाई जा सकी। बताया गया कि जिन ग्राम पंचायतों में अभी शपथ ग्रहण नहीं हो सका है वहां फिलहाल प्रशासक कामकाज सम्भालेंगे। अब शासन के निर्देश पर 27 मई को ग्राम पंचायत की पहली बैठक सम्पन्न होगी।