
बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार) जनपद के चांदपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम तेज धमाके से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। धमाके की गूंज जलीलपुर से चांदपुर और बास्टा से लेकर 20 से 25 किलोमीटर तक सुनाई दी। यही नहीं धमाके की गूंज मेरठ के हस्तिनापुर तक सुनाई देने का दावा किया जा रहा है। वहीं जलीलपुर क्षेत्र में दुकान व मकान तक दहल गए। एकाएक दुकानदार व लोग सड़कों पर आ गए। इस दौरान कुछ देर के लिए भूकंप जैसी स्थिति में नजर आई। धमाके को लेकर रहस्य की स्थिति बनी रही। मामला दिन के करीब चार बजकर 11 मिनट का बताया जा रहा है। इस बीच पुलिस प्रशासन भी सकते में आ गया। कई लोग इसे खगोलीय घटना या फिर किसी मिसाइल परीक्षण मान रहे हैं। दूर दूर तक हुआ धमाका रहस्य बना हुआ है।