ओपीडी तो शुरू, मरीजों की संख्या रही काफी कम
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समीपुर पर शुरू की गयी ओपीडी
कोविड-19 गाइड लाइन का किया जा रहा पालन

बिजनौर। वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र समीपुर पर बंद की गयी ओपीडी को पुन: शुरु कर दिया गया है। इसके बावजूद अस्पताल पर ओपीडी पर पहुंचने वाले मरीजों की संख्या काफी कम ही रही।
विगत दिनों देश भर में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर आने के बाद क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र समीपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहल्ला रम्पुरा पर प्रशासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार ओपीडी बंद कर दी गयी थी। कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र समीपुर पर भी शासन के निर्देश पर कोरोना कर्फ्यू समाप्त किए जाने के बाद पुन: ओपीडी पर लगायी गयी रोक को हटाकर मरीजों के परीक्षण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। हालांकि अभी अस्पताल पर पहुंचने वाले मरीजों की संख्या पहले के मुकाबले काफी कम है। शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र समीपुर पर ओपीडी में सुबह से अपराह्न दो बजे तक मात्र 34 रोगी ही पहुंचे।

ओपीडी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डाक्टर राजेश वर्मा, डा. शील गौतम ने रोगियों की जांच की। चिकित्सकों के मुताबिक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पिछले दो दिन से ओपीडी जारी है। डा. राजेश वर्मा ने बताया कि मरीजो को चिकित्सा सुविधा दिलाने के साथ ही कोविड-19 सम्बन्धी सभी प्रोटोकाल का ध्यान रखा जा रहा है। कोविड की जांच के लिए आए लोगों के लिए अस्पताल पर अलग से व्यवस्था की गयी है।