
प्रदेश में फिर से होगी मायावती की ताजपोशी।
बिजनौर। बहुजन समाज पार्टी के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष जितेंद्र सागर को बधाईयां देने वालों का तांता लगा हुआ है। जिलाध्यक्ष ने आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को फिर से ताजपोशी कराने की ठानी है।
बहुजन समाज पार्टी के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष जितेंद्र सागर से मिलने उनके कार्यालय पर ब्लॉक मोहम्मदपुर देवमल के क्षेत्र पंचायत सदस्य भोले सिंह, गजे सिंह, किरण पाल, बिट्टू, महेंद्र सिंह, कार्यकर्ता भीम सिंह, विनोद कुमार, धर्म सिंह व ग्राम प्रधान लाल सिंह, जस्सू सिंह और बहुजन समाज पार्टी के बिजनौर विधानसभा अध्यक्ष प्रमोद कुमार पहुंचे। उन्होंने जिलाध्यक्ष को बधाई दी और सभी ने जिलाध्यक्ष जितेंद्र सागर को आश्वासन दिया कि आने वाले ब्लाक प्रमुख के चुनाव में पार्टी का जो भी आदेश होगा, उसका पालन करेंगे साथ ही 2022 के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी को जिता कर बहन कुमारी मायावती को प्रदेश का पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनाएंगे।
जैसा कि उत्तर प्रदेश चुनावी रंग में रंगना शुरू हो रहा है, राजनीतिक पार्टियां रात दिन यही रणनीति बना रही हैं कि यूपी में चुनाव कैसे जीता जाए। बहुजन समाज पार्टी ने बिजनौर जिले की बागडोर अपने सबसे मेहनती सिपाही, रात दिन बहुजन समाज पार्टी के लिए काम करने वाले जितेंद्र सागर के हाथों में सौंप दी है।
बसपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र सागर जिले की सभी विधानसभा सीटों पर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों को विजयी बना कर 2007 की तरह कीर्तिमान रचना चाहतें हैं। इसलिए वह विधानसभा कमेटी, सेक्टर कमेटी, व बूथ कमेटियां मजबूत करने के लिए बिजनौर जिले के कोने कोने पर जाकर पार्टी के लिए काम कर रहे हैं।
पार्टी सूत्रों का कहना है कि लक्ष्य 2022 को साधने में जुटे बसपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र सागर लगातार बैठकें और गांव गांव के दौरे कर रहे हैं। वह पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें कर बहुजन समाज पार्टी को जिले में मजबूत करने में लगे हैं।
उत्तर प्रदेश में करीब 8 माह बाद चुनाव होने हैं। बसपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र सागर हर हाल में पार्टी को जिताना चाहते हैं। इसलिए वह पार्टी के नाराज कार्यकर्ताओं को भी मनाने में लगे हैं, ताकि बहुजन समाज पार्टी को विधानसभा चुनाव 2022 में आसानी से जीत मिल सके और 2007 की तरह बिजनौर जिले में एक बार फिर बसपा का परचम लहरा सके।