
बसपा सरकार में कायम रहती है सुख शांति: जितेंद्र सागर
बिजनौर। बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सागर ने कार्यालय प्रभारी मुंशी सिद्दीक व बसपा युवा नेता सद्दाम राणा के साथ एक बैठक ग्राम बकली में आयोजित की, जिसमें काफी संख्या में मुस्लिम युवा, बुजुर्ग व महिलाएं शामिल रही।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष जितेंद्र सागर ने कहा कि बसपा की सरकार में समाज के हर वर्ग के लोग सुख शांति के साथ रहते हैं, बसपा की सरकार में हर अधिकारी व कर्मचारी काम करते हैं। जनता का काम वक्त पर होता है। उत्तर प्रदेश में भाजपा को सिर्फ और सिर्फ बहुजन समाज पार्टी ही हरा सकती है। कोई भी अन्य दल भाजपा को हराने में कामयाब नहीं हो सकते।
बसपा जिलाध्यक्ष सागर जी ने बताया कि गरीब, मजदूर, बेरोजगार, किसान के दर्द को बहन कुमारी मायावती के अलावा कोई अन्य नेता नहीं समझ सकता। उत्तर प्रदेश में जब-जब बहन कुमारी मायावती की सरकार बनी तब-तब समाज के हर वर्ग ने अपने आप को सुरक्षित महसूस किया। किसी भी समाज के वर्ग के लोगों के साथ अन्याय नहीं हुआ। आज भाजपा की सरकार में समाज का हर वर्ग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है। गंगा घाटों पर लाशों के अंबार लगे हुए हैं। लाशों को जलाने के लिए लकड़ियां तक नहीं मिलीं। उत्तर प्रदेश की जनता खौफ में जी रही है, ऐसे वक्त उत्तर प्रदेश की जनता को बहन कुमारी मायावती जैसी नेता की जरूरत है।
अतः हम सभी को बहुजन समाज पार्टी के साथ जुड़ जाना चाहिए ताकि बहन कुमारी मायावती एक बार फिर से उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बन सके। उत्तर प्रदेश में डर और खौफ के माहौल का खात्मा हो और कानून के द्वारा कानून का राज स्थापित किया जा सके।
बैठक में मोहम्मद नजाकत, मोहम्मद यूसुफ, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद आरिफ, शराफत अली, अब्दुल हक, नवेद राणा, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद सलमान, मोहम्मद शादाब, मोहम्मद तालिब, मोहम्मद सलमान, अली हसन, मोहम्मद तसलीम, मोनू, मोहम्मद रफीक, मोहम्मद सलीम आदि सैकड़ों मुस्लिम युवा व बुजुर्गों ने बसपा में शामिल होने की घोषणा की।