रिश्तेदारी में आए युवक का शव फांसी पर लटका मिला
बिजनौर। पत्नी के संग रिश्तेदारी में आए युवक का शव फांसी पर लटका मिला। पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यूं तो आत्महत्या माना जा रहा है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं पर पड़ताल कर रही है।
थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव उमरी में साबिर पुत्र हामिद हसन सूफी निवासी माहू नंगली का शव उसके रिश्तेदार के घर में फांसी पर लटका मिला। बताया गया है कि साबिर मंगलवार को अपनी पत्नी को संग लेकर साढू शहजाद के यहां आया था। रात में खाना खाने के बाद सभी सो गए। बुधवार की सुबह साबिर का शव घर में ही फांसी पर लटका मिला। मृतक के रिश्तेदार ने ग्राम प्रधान को सूचना दी। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक लव सिरोही मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। पुलिस मामले को आत्महत्या मान रही है।