बिजनौर। अब्दुल समी मेमोरियल लॉ कॉलेज के प्रांगण में पौधारोपण किया गया। मुस्लिम फंड बसी किरतपुर के अध्यक्ष व महाविद्यालय के प्रबंधक मोहम्मद साइम राजा व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मोहित बंसल ने सभी को पौधारोपण की शपथ दिलाई।
प्रबंधक साईम राजा ने कहा कि वृक्षारोपण हमारे लिए जितना महत्वपूर्ण है उतना ही अधिक उनकी देखभाल करना है। पर्यावरण की सुरक्षा आम आदमी के जीवन से जुड़ा विषय है। पर्यावरण संरक्षण हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मोहित बंसल ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण करना अति आवश्यक है। हमें चाहिए एक वृक्ष अपने नाम का जरूर लगाएं जिससे कि सभी लोगों को शुद्ध ऑक्सीजन मिल सके। महाविद्यालय परिसर में फलदार वृक्ष व अन्य पौधे जैसे अमरुद, नीम, नाशपाती, बकैन आदि लगाए गए। इस अवसर पर डॉ बेगराज यादव डॉ शमशाद डॉ चारू बंसल, दानिश, विवेक गुप्ता, वीरेंद्र, नेहा, रिजवाना अरशद ,जाहिद, निषाद आदि ने अपना विशेष योगदान दिया।