कूलर के शोर में लाखों पर हाथ साफ कर गए चोर
ताजपुर में बढ़ा चोर बदमाशों का आतंक
बिजनौर। राजा का ताजपुर क्षेत्र में चोर बदमाशों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बेखौफ चोरों ने बीती रात मोहल्ला गुरुद्वारा रोड के पास स्वर्गीय संजय गौड़ के मकान पर धावा बोल दिया। चोर मकान के पीछे से खिड़की की जाली तोड़कर मकान के अंदर घुस गए और सोना चांदी जेवर नगदी सहित लाखों की चोरी को अंजाम दिया। घटना के दौरान परिवार के लोग बराबर के कमरे में सोए हुए थे। तेज गर्मी की वजह से कूलर की आवाज ज्यादा होने से चोरों की आहट नहीं लग सकी। परिवारों वालों के सुबह उठने पर चोरी का पता चला। जब कमरे के अंदर जा कर दिखा तो सामान इधर उधर पड़ा हुआ मिला। लाखों की चोरी होने से परिवार वालों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते मोहल्ले वाले जमा हो गए और सूचना ताजपुर पुलिस चौकी को दी। चौकी प्रभारी धर्मेंद्र गिरी भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मुआयना किया। चौकी इंचार्ज ने परिवार वालों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि जल्द से जल्द चोरी का खुलासा करके अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। आरोप है कि ताजपुर व आसपास क्षेत्र में चोर बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है। चोरों को पुलिस का कोई खौफ नहीं है। बड़ी से बड़ी घटना आसानी के साथ करके निकल जाते हैं। मगर पुलिस को कानों कान खबर नहीं लगती। ताजपुर में अब तक एक दर्जन से ज्यादा चोरी हो चुकी हैं, मगर आज तक भी किसी का भी खुलासा नहीं हो पाया। ताजपुर की जनता दहशत के माहौल में जी रही है। वहीं गरीब व्यक्ति के सामने रोजी रोटी का संकट बना हुआ है क्योंकि लगातार लॉकडाउन लगने से हर तरफ बेरोजगारी सामने आ रही है। जिले के पुलिस कप्तान से ताजपुर की जनता को काफी उम्मीदें हैं। वहीं थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने कहा कि जल्द से जल्द चोरी का खुलासा किया जाएगा, चोर बदमाश बहुत जल्दी पुलिस की पकड़ में होंगे।